कांग्रेस ने जारी की सक्ती के सभी 18 वार्डो के पार्षद प्रत्यसियो की लिस्ट , देखे नाम..
सक्ती , 29-01-2025 12:37:48 AM
सक्ती 29 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पालिकाध्यक्षो के बाद अब पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है।
सक्ती जिला कांग्रेस कार्यालय से जारी लिस्ट के मुताबिक सक्ती के वार्ड क्रमांक 01 चांदनी सहिस , वार्ड क्रमांक 16 से संतोष सोनी (लाला) , वार्ड क्रमांक 05 से शेख इमरान और वार्ड क्रमांक 04 श्रीमती कलावती लोधी को प्रत्यासी बनाया गया है।
पेज को डाउनलोड कर देखे पूरी लिस्ट..

















