सक्ती - ग्राम जाजंग में हुए युवती के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा , इसलिए हुई थी हत्या
सक्ती 27 जनवरी 2025 - सक्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाजंग में हुए युवती के सनसनी खेज हत्या का खुलासा करते हुए सक्ती पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी रेशम लाल सिदार (26) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतिका के साथ उसके प्रेम संबंध थे लेकिन मृतिका उसके पीठ पीछे एक अन्य युवक के साथ भी अवैध रिश्ते में थी। जिसकी जानकारी होने पर उसने मृतिका को अन्य युवक के साथ संबंध खत्म करने के लिए कहा लेकिन मृतिका उसे धोखे में रख कर अन्य युवक के साथ रिलेशन में रह रही थी।
इसी बात को लेकर 25-26 जनवरी की दरमियानी रात मृतिका के साथ उसका विवाद हुआ तब आवेश में आकर उसने गला दबा कर युवती को मौत के घाट उतार दिया।
बता दे कि 26 जनवरी की सुबह ग्राम जाजंग में एक युवती की अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी। लाश को देखकर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कहानी कुछ और निकली। फिलहाल सक्ती पुलिस ने आरोपी रेशम लाल सिदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

















