सक्ती से बड़ी खबर - श्याम सुंदर अग्रवाल निर्दलीय लड़ेंगे पालिकाध्यक्ष का चुनाव??
सक्ती 27 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोनो ही प्रमुख पार्टी ने प्रत्यसियो के नाम का एलान कर दिया है। सक्ती नगर पालिका से भाजपा ने जँहा चिराग अग्रवाल को टिकट दिया है वही कांग्रेस ने रीना गेवाडीन को अपना प्रत्यासी बनाया है।
कांग्रेस के टिकट के प्रमुख दावेदार श्याम सुंदर अग्रवाल की टिकट काटे जाने से उनके समर्थक काफी आहत और आक्रोशित है और अब वे श्याम सुंदर अग्रवाल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पालिका चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाल रहे है। श्यामू समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस पिछले दो बार से श्याम सुंदर अग्रवाल को नजर अंदाज करते आ रही है जिससे वे काफी आहत है। समर्थकों ने तो यँहा तक कह दिया है कि अगर श्याम सुंदर अग्रवाल चुनाव नही लड़ेंगे तो वे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने ही नही जाएंगे।
निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात को लेकर जब श्याम सुंदर अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समर्थक लगातार चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे है और उनके लिए सक्ती की जनता सर्वपरि है। अभी तक उन्होनें निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन नही बनाया है लेकिन अगर परिस्थिति बनी तो वे जरूर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात को लेकर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कोई स्पष्ट संकेत तो नही दिए है लेकिन अगर श्याम सुंदर अग्रवाल निर्दलीय चुनाव लड़ते है तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्यसियो के लिए चुनाव जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा।

















