पामगढ़ को मिली 108 के नई एम्बुलेंस की सौगात , आज से पामगढ़ क्षेत्र में दौड़ेगा नया एम्बुलेंस ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-10-2020 10:20:33 PM
पामगढ़ 24 अक्टूबर 2020 - पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आज नए एम्बुलेंस 108 की सौगात मिली है। जिसे आज बीएमओ डॉ सौरभ यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दें की जरूरत मंदो को आपात कालीन सेवा पहुचाने में जय अम्बे एमरजेंसी सर्विसेज 108 (जेएईएस) की एम्बुलेंस सेवा में बहुत अच्छी से और बेहतर सेवा प्रदान कर रही है। जिसके अंतर्गत क्षेत्रवासियो को और अच्छी सेवा मिले इसलिए आज संस्था द्वारा नया एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। उद्घाटन समारोह में जांजगीर जिला प्रभारी सूरज राव, ईएमटी शैलेन्द्र दिलेश्वर, पायलट संजीव सैय्यद उपस्थित थे। जिला प्रभारी सूरज राव ने बताया कि नई एम्बुलेंस के आने से स्वास्थ्य सेवा और भी बेहतर होगी उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस पामगढ़ में अपनी सेवाएं देगी। नए एम्बुलेंस के आने से क्षेत्र की जनता को बेहतर और त्वरित आपातकालीन सेवाओं का लाभ मिलेगा।

















