बाराद्वार थाना क्षेत्र के रायपुरा में लाखों की डकैती , सात डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-10-2020 6:36:58 PM
बाराद्वार 24 अक्टूबर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरा में लाखो की डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात लगभग 12 से 01 बजे के बीच रायपुरा के भांठा पारा निवासी इतवारी कुर्रे के मकान में सात लोग घुसे और हथियार के दम पर घर वालो को बंधक बना कर नगद सहित कीमती सामान लूट कर फरार हो गए , पीड़ित परिवार के मुताबिक डकैत मिलेट्री रंग का कपड़ा पहने हुए थे और सात में से एक डकैत के पास बंदूक जैसे हथियार था जिसके दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही एस पी पारुल माथुर सहित पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गए है साथ ही जिले के सरहदी सीमाओ को सील कर दिया गया है।

















