न्यायालय के आदेश के बाद सक्ती पुलिस ने दिया मानवता का परिचय , आदेश के बाद किया यह नेक कार्य ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-10-2020 12:43:03 AM
सक्ती 23 अक्टूबर 2020 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदिका गीता बाई पति जगदीश गोोस्वामी साकिन वार्ड 11 सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा के द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसे उपचार हेतु सेन्द्री मानसिक रोगी चिकित्सालय भेजे जाने बाबत् माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सक्ती राजेश्वरी सूर्यवंशी के समक्ष आवेदन लगाया गया था।
माननीय न्यायालय द्वारा थाना सक्ती को नाबालिक लड़की की मानसीक स्थिति के जांच के लिए बी.एम.ओ सत्ती जिला जांजगीर चाम्पा से परीक्षण कराकर अग्रीम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में नाबालिक लड़की का सी.एच.सी. सक्ती से स्वास्थ्य परीक्षण कराने उपरांत माननीय न्यायालय के सहयोग से विक्षुब्ध नाबालिक लड़की को उचित उपचार हेतु मेंटल हॉस्पिटल सेंद्री बिलासपुर भेजा गया।
इस नेक कार्य मे सक्ती थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत , सउनि शंकर साहू , महिला आरक्षक लक्ष्मीन सिदार की सराहनीय भूमिका रही।


















