जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना संक्रमण के मध्येनजर त्यौहार में प्रचार-प्रसार हेतु IEC प्लान जारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 22-10-2020 10:15:54 PM
जांजगीर चांपा 22 अक्टूबर 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के मद्देनजर त्योहारों के दौरान विशेष सुरक्षा संबंधी आई ई सी प्लान जारी किया है। प्लान के अनुसार विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करेंगे। कोरोना जागरूकता रथ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले ग्रामों पर विजिट करने की जिम्मेदारी नगर पालिका को दी गई है। इसी प्रकार रिक्शा में साउंड सिस्टम एवं फ्लेक्सी लगाकर प्रचार प्रसार करने कहा गया है। नगरीय क्षेत्रों में फलैक्सी चौक चैराहों में लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण किवास विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड-19 पर चर्चा एवं दृश्य दिखाकर लोगों को जागरूक करने के कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाचार पत्र, आकाशवाणी के माध्यम से रोकथाम के प्रचार प्रसार करने, पंडालों एवं रावण दहन स्थानों पर हाथ धोने एवं मास्क के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। मितानिनों के माध्यम से नारा लेखन, वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से जनजागरूकता के संदेश देने, स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखनें, लोकल न्यूज चैनल के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने के निर्देश देने कहा गया है।
वीडियो क्लिप से लोकल न्यूज चैनल, समाचार पत्रों में स्टोरी के लेखन द्वारा त्योहारों में सावधानी और सुरक्षित रहने हेतु जिला प्रशासन की ओर से अपील करवाने कहा गया है। नगर पालिका, वार्ड पार्षद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत द्वारा कोविड के संक्रमण की रोकथाम विषय पर रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, का आयोजन करने एवं इनाम प्रदान कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गा पंडाल एवं रावण दहन में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग के लिए स्वयंसेवकों की सहायता से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
समस्त स्व सहायता समूह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामसभा, आंगनबाड़ी में रोकथाम हेतु त्यौहार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। खाद विभाग द्वारा होटलों एवं दुकानों में कोविड से सुरक्षा एवं बचाव के सबंध में स्टीकर व फलैक्स लगावाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस विभाग द्वारा यातायात एवं अन्य माध्यम से कोविड-19 से बचाव के प्रचार प्रसार करने कहा गया है। सभी विभागों को आई ई सी प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन करने कहा गया है।

















