जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश ,
जांजगीर चाम्पा , 22-10-2020 9:49:44 PM
जांजगीर चांपा 22 अक्टूबर 2020 - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागीय दंडाधिकारियों, नगर पालिका के सीएमओ और जनपद के सीईओ को पत्र जारी किया है।
जारी पत्र के अनुसार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मास्क पहनना, आपस में दो गज की दूरी रखना और बार-बार हाथ धोने जैसे निर्देशों का समुचित क्रियान्वयन करने कहा गया है।
इस हेतु कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा जिले के समस्त डिलवरी पाईंट जैसे राशन दुकान, पेट्रोल पंप, आबकारी दुकान इत्यादि में समुचित क्रियान्वयन करने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।

















