सक्ती में चला प्रसासन का डंडा , बिना मास्क के बेवजह घूमने वालो पर की गई यह कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 22-10-2020 1:40:42 AM
सक्ती 21 अक्टूबर 2020 - सक्ती शहर के कचहरी चौक में 21 अक्टूबर को नगर पालिका सक्ती के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफर खान, नायब तहसीलदार आशीष पटेल और सक्ती पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में जिला प्रशासन के निर्देश पर वर्तमान में कोरोनाकाल को देखते हुए जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप् परिपालन में मास्क का उपयोग नही करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया और इस दौरान करीब 47 ऐसे लोग जिन्होंने मास्क नही लगाए थे उन्हें पकड कर करीब 4700 का जुर्माना वसूल किया गया,साथ ही ऐसे सभी लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा मास्क भी निःषुल्क उपलब्ध करवाते हुए चेतावनी दी गई की वे आने वाले समय में घरों से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की कोताही न बरते।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफर खान तथा नायब तहसीलदार आशीष पटेल ने इस दौरान कहा कि आने वाले समय में यह कार्यवाही जारी रहेगी तथा दुकानदार सामान बेचते है तथा वे लोग मास्क भी नही लगाते है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

















