पामगढ़ में अज्ञात कारण से बुजुर्ग महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-10-2020 3:05:15 AM
पामगढ़ 20 अक्टूबर 2020 - पामगढ़ के ग्राम भिलौनी में अज्ञात कारण से बुजुर्ग की मौत हो गई जिस पर एक बेटे पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भिलौनी निवासी मान कुंवर पति स्व. भखला बघेल 70 साल की आज मौत हो गई मृतिका दूसरी पत्नी थी इसका अपना कोई संतान नहीं था पहली पत्नी के 2 बच्चे धनीराम और मनीराम थे मृतिका धनीराम के साथ रहती थी मृतिका पीलिया बीमारी से पीड़ित थी, जिसका उपचार विभिन्न जगहों में कराया गया था जिसकी आज मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनीराम और मनीराम के बीच जमीन को लेकर पूर्व में विवाद चल रहा था मृतिका की मौत के बाद छोटे पुत्र मनीराम बघेल ने थाना में मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है पामगढ़ पुलिस इसकी जांच कर रही है।

















