पामगढ़ ब्लाक में कोरोना का कहर जारी , मंगलवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित , स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-10-2020 1:37:47 AM
पामगढ़ 20 अक्टूबर 2020 - पामगढ़ ब्लाक में बहु कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है।
मंगलवार को भी पामगढ़ में 17 नए संक्रमित मिले हैं | जिसमें 2 ,5 और 6 साल के बच्चे शामिल हैं | साथ ही एक ही गांव से 10 संक्रमित मिले हैं |
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला में 10 संक्रमित मिले हैं | जिसमें एक ही परिवार के 08 लोग शामिल हैं, संक्रमित में 02 और 05 साल का बच्चा भी शामिल हैं।
वही पनगांव में 03 पामगढ़, डोंगा कोहरौद में 01 कुटराबोड़ में 01 झिलमिली में 01 मरीज मिले हैं झिलमिली में भी एक 06 साल की बच्ची संक्रमित मिली है।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















