माँ के सामने नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप , दो आरोपियों ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम
बिहार , 20-01-2024 2:39:49 AM
मुजफ्फरपुर 19 जनवरी 2024 - अहियापुर थाना के एक गांव की स्कूली छात्रा से उसकी मां के सामने दो युवकों ने गैंगरेप किया। सब्जी लेकर हाट से मां के साथ घर लौट रही छात्रा को पहले दोनों युवकों ने चाकू दिखा कर घेरा फिर मां-बेटी को खींचकर लीची गाछी में ले गए, जहां मां को दोनों युवकों ने लीची के पेड़ से बांध दिया। फिर दोनों ने बारी-बारी से छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
घटना के बाद गांव में पंचायती करने की बात बताकर दबंगों ने छात्रा को थाना जाने से रोक दिया। पंचायत में धमकी दी गई कि अगर थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को गांव से निकाल दिया जायेगा।
गैंगरेप की इस वारदात के बाद छात्रा हर दिन तिल-तिलकर मरती रही। उसका स्कूल जाना छूट गया। छात्रा हिम्मत जुटाकर गुरुवार की शाम अहियापुर थाना पहुंची। रोती हुई पूरी बात अहियापुर थानेदार रोहन कुमार को बताई। इसके बाद छात्रा के आवेदन पर उसके साथ गैंगरेप को अंजाम देने वाले मो. अफसर और नूर मो. मुमताज के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
पंचायत में धमकी देने व थाना जाने से रोकने में गांव के दबंग बताये जा रहे मो. रफीक, मो. अशफाक, मो. जीशान, मो. शमीम और नवल किशोर ठाकुर को नामजद आरोपित बनाया है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि घटना 03 अगस्त 2023 की देर शाम की है। लीची गाछी के पास पगडंडी गुजरती है, जिससे गांव के कुछ लोग उसी समय जा रहे थे। छात्रा और उसकी मां के रोने की आवाज पर राहगीर शोर मचाते हुए दौड़े। इस पर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपित अपनी साइकिल और चाकू छोड़कर भाग निकले। राहगीरों ने छात्रा को बचाकर उसकी मां के साथ गांव तक लाया।

















