छत्तीसगढ़ - राइस मिलर्स एवं ट्रेडिंग कंपनियों में जिला प्रशासन की दबिस , 57 लाख का अवैध धान जप्त
सूरजपुर , 2024-01-13 16:22:04
सूरजपुर 13 जनवरी 2024 - सूरजपुर जिले में खाद्य ,मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए राइस मिलर और थोक अनाज व्यापारियों से बड़ी मात्रा में अवैध धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल खाद्य विभाग को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि जिले में बिचौलिए लोग बड़ी मात्रा में अवैध धान खपा रहे हैं। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर मंडी , खाद्य और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शहर के अलग अलग सात ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें 2591 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संयुक्त टीम ने अभी तक 15 पिकअप वाहनों पर भी कार्रवाई की है।
जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है। राइस मिलर्स एवं ट्रेडिंग कंपनियों के संचालक धान के स्टॉक का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पा रहे थे। इस धान को समर्थन मूल्य पर खपाए जाने की आशंका को देखते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया गया है।