छत्तीसगढ़ - पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 06 ASP और DSP के बदले प्रभार, देखे पूरी लिस्ट
रायपुर 27 जनवरी 2026 - छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पुलिस विभाग ने एएसपी और डीएसपी के पदों पर कई अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है। इस सूची में कुल 6 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनके स्थानांतरण से रायपुर जिले में पुलिस कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों में सुचारू संचालन को और सुदृढ़ करने का उद्देश्य है। सूची के अनुसार,
01 - अभिषेक कुमार झा, जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विशेष सूचना शाखा) कैम्प बस्तर में तैनात हैं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) में स्थानांतरित किया गया है।
02 - प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), रायपुर, को अब कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के पद पर भेजा गया है।
03 - संदीप मित्तल, जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) रायपुर में हैं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) में स्थानांतरित किया गया है।
04 - वीरेन्द्र चतुर्वेदी, जो SDOP विधानसभा के पद पर तैनात थे, उन्हें उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर में स्थानांतरित किया गया है।
05 - लंबोदर पटेल, जो नगर पुलिस अधीक्षक, माना रायपुर थे, अब उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद पर भेजे गए हैं।
06 - तुलसीराम लेकाम, जो नगर पुलिस अधीक्षक, रायपुर में तैनात थे, उन्हें उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) में स्थानांतरित किया गया है।

















