सक्ती - राज सिंह राजपूत आबकारी विभाग के संरक्षण में कर रहा है छत्तीसगढ़ सरकार से कंपीटिशन
सक्ती , 07-01-2024 8:22:07 PM
सक्ती 07 जनवरी 2024 - कई बार न्यूज पोर्टल में खबर वायरल होने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही होने से अवैध कच्ची महुआ शराब के थोक व चिल्हर विक्रेता राज सिंह राजपूत के हौसले बुलंद हो गए है यही वजह है कि अब राज सिंह राजपूत लोगो से यह कहते फिर रहा है की वह आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपनी पेंट के पीछे की जेब मे रखता है।
राज सिंह राजपूत की यह बात काफी हद तक सच भी लगती है क्योंकि आबकारी कार्यालय से थोड़ी ही दूरी पर राज सिंह राजपूत खुले आम हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब ना सिर्फ बेच रहा है बल्कि अपने घर मे शराब पीने का साधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें निःशुल्क पानी पाउच , डिस्पोजल ग्लास , और चखना उपलब्ध करा रहा है।
बता दे कि सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 में बजरंग बली मंदिर के पीछे बरगद पेंड़ के पास राज सिंह राजपूत का घर है जँहा वह छत्तीसगढ़ सरकार से कॉम्पिटिशन करते हुए कच्ची महुआ अवैध शराब ठेका चला रहा है और राज सिंह राजपूत के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर आबकारी विभाग का कार्यालय है।
राज सिंह राजपूत का मोहल्ले में इतना ज्यादा दबदबा है कि कोई उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नही जुटा पाता है यही वजह है कि राज सिंह राजपूत खुलेआम महुआ शराब बेच रहा है इतना ही नही शराब पिलाने के बाद डिस्पोजल ग्लास , खाली पानी पाउच को सार्वजनिक नाली में फेंक कर नाली को जाम कर रहा है जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी का आलम है।
आबकारी और पुलिस विभाग की निष्क्रियता के चलते ना सिर्फ कच्ची शराब पी कर लोगो का जिंदगी तबाह हो रहा है वही छत्तीसगढ़ सरकार को प्रतिदिन लाखो रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है।


















