छत्तीसगढ़ - पिकनिक से लौट रहे बाईक सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर , एक युवक की मौके पर ही मौत
जशपुर , 28-12-2023 1:49:16 AM
जशपुर 27 दिसंबर 2023 - जशपुर जिले में पिकनिक मनाकर लौट रहे बाइक सवार और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुनकुरी क्षेत्र के मयाली से पिकनिक मनाकर 3 युवक KTM बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में चराई मारा गांव के पास उनकी बाइक कार से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो की हालत नाजुक है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान सन्ना क्षेत्र के कौबा गांव के युवक के रूप में हुई है. तीनों एक शादी समारोह में कजरा आये थे. शादी समारोह के बाद तीनों पिकनिक मनाने बाइक से मयाली गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



















