छत्तीसगढ़ - स्कूल के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर रेप , आरोपी गिरफ्तार
जशपुर , 01-12-2023 5:11:58 AM
जशपुर 30 नवंबर 2023 - जशपुर जिले में स्कूल जा रही छात्रा को अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया है। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से पीड़िता को छुड़ा कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सारसमार निवासी 27 वर्षीय श्यामलाल सोनी पर एक नाबालिग के पिता ने अपनी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा पीड़िता को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया गया। मेडिकल जाँच में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
SDOP हरीश पाटिल ने बताया कि कुछ दिनों पहले तक नाबालिग के पिता और आरोपित साप्ताहिक बाजार में अगल-बगल मनिहारी की दुकान लगाते थे। इस दौरान आरोपित का पीड़िता के घर आना जाना शुरू हुआ और दोनों के बीच पहचान बढ़ी। घटना वाले दिन पीड़िता अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी तभी रास्ते से आरोपी शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया।
इसके बाद पीड़िता को जबरन अपने घर ले जाकर अपने साथ रखा हुआ था। पीड़िता के स्वजनों की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने लापता नाबालिग को आरोपित के घर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। पत्थलगांव SDOP हरीश पाटिल ने बताया कि आरोपी श्याम सोनी के खिलाफ धारा 363 , 376 , 366 पॉक्सो एक्ट अपराध दर्ज किया गया है।



















