युवती से गैंगरेप और लूट का मामला निकला फर्जी , प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर रची थी झूठी कहानी
उत्तर प्रदेश , 18-11-2023 7:43:04 PM
बिजनौर 18 नवंबर 2023 - उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शिकायतकर्ता को खुद की लूट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला रचने के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान पुष्पेन्द्र और अलका के रूप में हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि, बिजनौर के नगीना देहात थाना इलाके के रायपुर सादात गांव में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने पड़ोसी की छत रास्ते घर में दाखिल होकर एक महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म और लूट सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
अलका ने दावा किया कि पांच लोग घर में घुसे और उसे को बांध दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि लुटेरों ने शराब पी और उसको सिगरेट से जलाया। उसने बताया कि इसके अलावा वे सोने के आभूषण , 2 किलो चांदी के सामान , 1.5 लाख रुपये नकद , एक स्कूटर और घर में लगा एक LED टीवी भी ले गए।
SSP ने बताया कि अलका और पुष्पेन्द्र के बीच करीब 12 साल से संबंध थे। पुष्पेन्द्र ने कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए उसने अलका से इस योजना पर चर्चा की। पुष्पेन्द्र ने अलका के साथ मिल कर गैंगरेप और लूट की झूठी शाजिश रची। SSP ने कहा कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि महिला ने शरीर पर जलाने के निशान भी पुष्पेन्द्र के साथ मिलकर बनाया और बाद में घर में रखे सोने के आभूषण , नकदी , एक LED टीवी और स्कूटी को उसके सुपुर्द कर दिया था।



















