महिला नायाब तहसीलदार के साथ रेप का प्रयास , सरकारी आवास में घुस कर दिया गया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश , 17-11-2023 11:25:53 PM
बस्ती 17 नवंबर 2023 - बस्ती सदर तहसील के (नगर) महिला नायब तहसीलदार ने अपने साथी नायब तहसीलदार पर पर रेप के साथ जान से मारने की कोशिश , पीटने और कपड़े फाड़ने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बस्ती जिले में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार के आवास के बगल में ही सदर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला का भी आवास है।
महिला नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि, 12 नवंबर को जब वह आवास में अकेली थी तब सरकारी आवास में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला जबरदस्ती पिछले दरवाजे से घुस आए उसके बाद गंदी-गंदी गालियां देने लगे। कई थप्पड़ भी मारे ,कई जगह दांत से काट लिया। उन्होंने मेरे कपडे तक फाड़ दिए। फिर फर्श पर पटककर मेरे साथ बलात्कार करने का प्रयास किया।
मैं उनसे छुपाने की कोशिश कर रही थी तो पुनः पकड़कर जबरदस्ती बिस्तर तक ले गए उनके द्वारा बलात्कार की कोशिश में मैं बड़ी मुश्किल से जान बचा पाई आरोपी के चले जाने के बाद दोनों तरफ का दरवाजा बंद कर लिया। काफी डरी हुई थी। दूसरे दिन मेरे पिताजी आए। मैं लाज और शर्म के मारे अपने पिताजी से कुछ नहीं कह पाई। तीन दिन का अवकाश लेकर अपने निवास स्थान गोरखपुर चली गई। वहां जाकर हमने अपने परिजनों से आपबीती बताई।
परिजनों का कहना है कि, जब एक न्यायिक पद पर बैठी महिला के साथ अत्याचार हो सकता है, तो आम आदमी की क्या औकात। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



















