गैर की पत्नी से अवैध संबंध रखना रामविलास को पड़ा भारी , प्रेमिका ने दिया धोखा और उसके पति ने दी,,,
उत्तर प्रदेश , 14-11-2023 6:04:34 AM
फिरोजाबाद 14 नवंबर 2023 - फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र में 8 नवंबर को एक व्यक्ति का शव कुंए में मिला था. जिसकी शिनाख्त रामविलास नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी. जब इस हत्या को लेकर एसएसपी ने टीम गठित की और टीम ने खुलासा किया तो पूरा मामला अवैध संबंधों का निकला. दरअसल रामविलास के हत्या करने वाले आरोपी दर्शन सिंह की पत्नी से अवैध संबंध थे. एक बार दर्शन सिंह ने अपनी पत्नी और रामविलास को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
तब उसने सारी बात अपने भाई को बताई. फिर दर्शन सिंह और उसके भाई ने अपनी पत्नी से कह कर रामविलास को अपने घर बुलवाया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर खुरपी से काटकर उसकी हत्या कर दिया. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने मिलकर उसके शव को एक कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने दर्शन सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी अभी फरार है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है।



















