दिवाली के दिन अवैध संबंध का शक पड़ा भारी , पति ने बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश , 13-11-2023 6:51:33 PM
नोएडा 13 नवंबर 2023 - सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है कि पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसी से गुस्साए पति ने पत्नी की दिवाली के दिन हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पति फरार हो गया है।
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-118 स्थित अजनारा अंब्रोसिया सोसाइटी के सामने खाली प्लॉट पर झुग्गी बनाकर कई लोग रह रहे हैं। इस झुग्गी में गुवाहाटी असम के रहने वाले सुनील दास अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ दो साल से रह रहा है। दोनों मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे थे।
पति पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि सुनील दास को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ अवैध संबंध होने का शक था। दिवाली के दिन दोपहर करीब 2:30 बजे सुनील दास ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद झुग्गी में चीख पुकार मच गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि सुनील दास की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन कर दिया गया है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



















