पटाखा बाजार में लगी भीषण आग , फायरमैन सहित 9 लोग झुलसे , 7 से अधिक दुकान जलकर खाक
उत्तर प्रदेश , 13-11-2023 2:28:18 AM
मथुरा 12 नवंबर 2023 - मथुरा शहर के गोपालबाग में पटाखा बाजार की कुछ दुकानों में रविवार को आग लगने से एक फायरमैन सहित नौ लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘गोपालबाग इलाके में पटाखे की सात दुकानों में आग लग गई. इस घटना में नौ लोग झुलसकर घायल हो गए. ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
पुलिस ने बताया कि इन सात दुकानों को पटाखे बेचने की अनुमति थी. इस बीच, महावन के क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना दोपहर में राया के गोपालबाग स्थित अस्थायी पटाखा बाजार में हुई. घटना के वक्त पटाखा बाजार में भीड़ थी और लोग पटाखे खरीदने में व्यस्त थे।
सिंह ने आगे बताया कि आज एक दुकान में लगी और देखते ही देखते उसने साथ की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के वक्त पटाखा बाजार में भीड़ थी और लोग पटाखे खरीदने में व्यस्त थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।



















