होम स्टे में युवती को जबरन शराब पिला कर गैंगरेप , चार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश , 13-11-2023 12:13:50 AM
आगरा 12 नवंबर 2023 - आगरा के ताजनगरी फेस टू स्थित एक होम स्टे में शनिवार रात युवती के साथ गैंगरेप की शर्मनाक वारदात हुई। होम स्टे में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब एक युवती रोते-बिलखते मिली युवती की हालत गंभीर थी। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक एक और आरोपित युवक की तलाश में दबिश दी जा रही थी।
DCP सिटी सूरज कुमार राय के मुताबिक, देर रात लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रिच होम स्टे में कोई वारदात हुई है। युवती के चीखने की आवाज आ रही हैं। सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। वहां बदहवास मिली युवती पुलिस को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी बिलखते हुए कहने लगी कि उसके साथ बहुत गलत हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। उसके साथ कई युवकों ने गलत काम किया है। बताया जा रहा है कि होम स्टे रवि नाम का युवक चलाता है।



















