ब्रम्हकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने की खुदकुशी , सुसाईड नोट में इसे बताया जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश , 11-11-2023 11:17:05 PM
आगरा 11 नवंबर 2023 - जगनेर में ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों के आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट के जरिए बड़े खुलासे होने का दावा किया गया है। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने दो लोग हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो लोगों ताराचंद और गुड्डन से पूछताछ की जा रही है।
दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों बहनों ने सुसाइड नोट में ताराचंद और गुड्डन का जिक्र किया है। वहीं एक अन्य महिला साथी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की एक टीम माउंट आबू और ग्वालियर भेजी गई है।
शुरुआती जांच में सुसाइड के पीछे भरतपुर के रहने वाले नीरज सिंघल को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसने ब्रह्मकुमारी बहनों एकता और शिखा को धोखा देकर 25 लाख रुपए लेकर ग्वालियर चला गया था। दोनों बहनों को 07 लाख रुपए परिवार ने दिए थे, वहीं 18 लाख रुपए उन्होंने दानदाताओं से जुटाए थे।
पुलिस को जानकारी मिली कि यह धनराशि दोनों बहनों ने जगनेर में बसेड़ी रोड पर स्थित ब्रह्माकुमारी प्रजापिता केंद्र के लिए जुटाई थी, जिसका जल्द ही उद्घाटन होना था।
आत्महत्या से पहले दोनों बहनों ने सुसाइड नोट में लिखा कि केंद्र में साथ रहने वाले नीरज और एक महिला ने उन्हें धोखा देकर 25 लाख रुपए लेकर चले गए और ग्वालियर में एक फ्लैट ले लिया।



















