तेज रफ्तार बस ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत
उत्तर प्रदेश , 11-11-2023 7:02:07 AM
हरदोई 11 नवंबर 2023 - हरदोई में अनियंत्रित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मामले की जांच में जुट गई है।
मामला हरदोई जनपद के लोनार कोतवाली क्षेत्र का है जहां गर्रा नदी के पुल के पास रोडवेज बस में तीन अलग-अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 23 वर्षीय बब्बर पुत्र घनश्याम सिंह निवासी लोनार, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम किशोर निवासी लोनार और 22 वर्षीय रितिक पुत्र गोपाल निवासी ताजपुर नकटौरा थाना लोनार बुरी तरह से घायल हो गए।
जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय सीएससी पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक अपनी-अपनी बाइक से नकटौरा से लोनार की तरफ आ रहे थे।



















