धनतेरस की खुशियां मातम में बदली , सड़क हादसे में तीन मौत के बाद गाँव मे पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश , 11-11-2023 3:51:17 AM
हरदोई 10 नवंबर 2023 - सड़क हादसे में एक युवक सहित दो महिलाओं की दर्दनाक मौत होने से धनतेरस त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। एक युवक और दो महिलाएं बाईक पर सवार होकर सीतापुर की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में लेकर PM के लिए भेज दिया है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।



















