10वी की छात्रा के साथ हॉटल में हुआ था रेप , छात्रा की खामोशी ने खोले वारदात के राज
उत्तर प्रदेश , 09-11-2023 7:08:27 PM
बरेली 09 नवंबर 2023 - बरेली में 10वीं की एक नाबालिग छात्रा से होटल में रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला बारादरी थाना क्षेत्र एक मोहल्ले का है।
यहां एक व्यक्ति ने बुधवार क पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है. वह हर रोज अकेले स्कूल पढ़ने जाती है. इस दौरान उसके ही गांव का राहुल नाम का युवक उनकी बेटी का पीछा कर बात करने की कोशिश करता था. धीरे-धीरे उसने उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उसकी बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी. इसी दौरान आरोपी राहुल ने अपने एक दोस्त की मदद से उसकी बेटी को बहला फुसलाकर बरादरी थाना क्षेत्र के एक होटल लेकर चला गया. यहां होटल के कमरे में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसकी बेटी को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
दुष्कर्म की वारदात के बाद उसकी बेटी घर में चुपचाप रहने लगी. पीड़ित पिता ने बेटी से पूछताछ की तब उसने बताया कि स्कूल जाते समय राहुल उसे एक होटल लेकर गया और होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि 10वीं की एक नाबालिग छात्रा से रेप का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



















