10 हजार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार , ACO की टीम घसीटते लेकर गई थाने
उत्तर प्रदेश , 06-11-2023 1:25:41 AM
लखनऊ 05 नवंबर 2023 - उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सब इन्सपेक्टर राहुल त्रिपाठी को रिश्वतखोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर राहुल त्रिपाठी का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्हें गिरफ्तार करने के बाद ले जाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने शनिवार को राहुल त्रिपाटी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. बताया गया है कि राहुल त्रिपाठी लखनऊ के बंथारा थाना क्षेत्र की एक चौकी पर चौकी प्रभारी के पद पर तैनात हैं।
लखनऊ के कृष्णानगर के ACP विनय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि बंथरा थाने की एक चौकी पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक राहुल त्रिपाठी को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार रोधी टीम ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने ACO के हवाले से बताया कि आरोपी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम बंथरा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक त्रिपाठी ने एक मुकदमे से संबंधित व्यक्ति को मामला रफा-दफा करने के नाम पर बुलाया था ACO टीम ने राहुल त्रिपाठी को उक्त व्यक्ति से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACO की टीम ने बताया कि कुछ दिन पहले एमएफ टावर, मोहन रोड, बुद्धेश्वर निवासी विनोद कुमार ने एसीओ से एसआई के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद ACO की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।



















