भाजपा विधायक की पत्नी हुई लापता , सयबर सेल की मदद से पुलिस तलाश में जुटी
उत्तर प्रदेश , 01-11-2023 10:49:26 PM
लखनऊ 01 नवंबर 2023 - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भाजपा विधायक की बीवी लापता हो गई हैं. सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा इलाके से विधायक सीताराम वर्मा की बीवी मंगलवार सुबह से लापता हैं. वह सुबह 6 बजे ही किसी काम से निकली थीं. भाजपा विधायक के बेटे पंकज वर्मा ने इस ताल्लुक से गाजीपुर थाने में जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस भाजपा विधायक की बीवी की तलाश में लग गई है. इस खबर से राजधानी में हड़कंप मच गया है।
खबरों के मुताबिक पुलिस ने विधायक की बीवी की तलाश में आधा दर्जन पुलिस लगा दी है. बीवी की तलाश में सर्विलांस टीम के साथ साइबर सेल को भी काम पर लगा दिया गया है. भाजपा विधायक सीताराम वर्मा के बेटे पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया है कि वह और उनकी मां गाजीपुर सेक्टर-8 में ही रहते हैं. उनकी मां पुष्पा किसी काम से मंगलवाल को सुबह किसी काम से निकली थीं. उसके बाद उनकी कोई खबर नहीं है।
बेटे के मुताबिक उन्होंने मां को हर मुमकिन जगह पर ढूंढ लिया. लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. इस दौरान उनके पिता सुल्तानपुर में थे. बीवी के लापता की खबर मिलते ही वह लखनऊ पहुंच गए हैं. भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने मंगलवार को ही पुलिस से गुजारिश की कि वह उनकी बीवी ढूंढने के काम में तेजी लाएं।
इसके बाद पुलिस ने बीवी को तलाश करने के लिए कई टीमें गठित की हैं. पुलिस के मुताबिक विधायक की बीवी की आखिरी लोकेशन सुबह करीब 9 बजे इंदिरा नगर के अरविंदों पार्क चौकी के पास मिली है. ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस तेज कर दिया है. बताया जाता है कि अब तक कम से कम 200 CCTV फुटेज खंगाली जा चुकी है. भाजपा विधायक के बेटे ने बताया कि पुष्मा वर्मा को भूलने की बिमारी है।



















