छत्तीसगढ़ - छोटे जोगी पाटन में बिगाड़ेंगे चाचा और भतीजा का खेल ?? , जाने क्या कहते है राजनीतिज्ञ
रायपुर , 31-10-2023 6:33:49 AM
रायपुर 31 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट माने जाने वाला पाटन विधानसभा क्षेत्र फिर सुर्खियों में आ गया है क्योंकि पाटन विधानसभा में मुकाबला अब रोचक से महारोचक बन गया है। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल की विधानसभा पाटन से भाजपा के सांसद और भूपेश के भतीजे विजय बघेल के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने नामांकन भर दिया है।
अमित जोगी ने बड़ी ही प्लानिंग के साथ नामांकन भरा है। इसके पहले जोगी कांग्रेस ने शीतकरण महलवार को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था। ये ब्लफ खेलने के बाद नामांकन की अंतिम तारीख को अचानक अमित जोगी ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया और पार्टी ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी।
अमित जोगी होली के बाद से ही पाटन विधानसभा में सक्रिय हो गए थे। उन्होंने जनता का मूड जानने के लिए कई दौरे भी किए और इसके साथ ही इस क्षेत्र में तीन सभाएं की और एक सार्वजनिक रैली भी। इस दौरान वो जनता से सीधे मिले और चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा की। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगस्त के बाद से अमित जोगी पाटन के लोगों को साधने में लगे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि अमित जोगी पाटन से मैदान में उतर सकते हैं।
अमित जोगी पर्चा भरने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा। बता दें कि पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ माना जाता है ऐसे में पाटन से जोगी की एंट्री चर्चा का विषय बना हुआ है। अमित जोगी के चुनाव लड़ने से सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी से उम्मीदवार विजय बघेल के समीकरण बिगड़ जाएंगे।
अमित जोगी की एंट्री से कांग्रेस यानी भूपेश बघेल को नुकसान की आशंका है और विजय बघेल को फायदा मिल सकता है। चाचा-भतीजे के इस जंग में अमित जोगी बाजी भी मार सकते हैं।



















