छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रेलर रेलिंग तोड़ कर नदी में गिरी , ड्राइवर घायल और क्लीनर लापता
रायगढ़ , 31-10-2023 5:06:40 AM
रायगढ़ 30 अक्टूबर 2023 - रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में एक ट्रेलर पुल से नदी में जा गिरा। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है की ग्राम सेंद्रीपाली और कुर्रूभांठा के बीच बने मांड नदी पुल से अनियंत्रित होकर ट्रेलर नदी में गिर गया।
घटना के बाद आस-पास के लोग और राहगीर वहां पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ड्राईवर को बाहर निकाला गया। ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है की ड्राईवर के साथ में क्लीनर भी ट्रेलर में फंसा होगा? इधर सूचना के बाद मौके पर 112 की टीम पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।



















