सक्ती से बड़ी खबर - ग्रामीणों ने लिया विधानसभा चुनाव बहिष्कार का फैसला , प्रसासन के फुले हाथ-पांव
सक्ती , 30-10-2023 10:45:35 PM
सक्ती 30 अक्टूबर 2023 - इस वक्त सक्ती विधानसभा के ग्राम बहेराडीह से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय पारित किया है। ग्रामीणों ने अपने चुनाव बहिष्कार के निर्णय से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है ग्रामीणों के इस फैसले से प्रसासन के हाथ पांव फूल गए है।
दरअसल सक्ती विधानसभा के सारागांव तहसील अंतर्गत बहेराडीह के ग्रामीण पिछले कई सालों से गाँव मे संचालित कृष्णा इन्ड्रीस्ट्रीज को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोला हुआ है लगातार आंदोलन के बाद सारागाँव तहसीलदार ने कार्यवाही करने के लिए सप्ताह भर का समय माँगा था लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी फैक्ट्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुईं। जिससे नाराज ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार का मूड बना लिया है।
बहेराडीह के ग्रामीणों की माने तो फैक्ट्री में दिन को नहीं अब रात में प्रदुषण फैलाई जा रहीं है। रात में मशीन की तेज आवाज और प्रदूषण से लोगों के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है लगातार शिकायत के बाद भी अब तक फैक्ट्री प्रबंधन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है।


















