हॉटल शुभ मंगलम बना था प्रेमी जोड़ों के ऐय्यासी का अड्डा , पुलिस छापा मार कर 06 जोड़ो को लिया हिरासत में
बिहार , 30-10-2023 6:44:47 AM
पटना 30 अक्टूबर 2023 - राजधानी पटना के नेपाली नगर स्थित शुभ मंगलम होटल में पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम छापेमारी कर दी। इस दौरान होटल के कमरे में छह प्रेमी जोड़े आपत्ति जनक हालत में मिले। छापेमारी में नाबालिग किशोर-किशोरी भी पकड़े गये।
नाबालिग किशोरी ने पुलिस के सामने किशोर पर ब्लैकमेल कर होटल में उसे लाने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर अविनाश कुमार और ब्लैकमेल करने के आरोपित किशोर को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी के पांच प्रेमी युगल को पूछताछ करने व उनके परिजनों को खबर देने के बाद छोड़ दिया गया। राजीव नगर थाना प्रभारी रमण कुमार के मुताबिक होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, पुलिस को यह खबर मिल रही थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है। इस खबर के बाद होटल में छापेमारी की गई तो वहां के कमरों में प्रेमी युगल मिले। इधर, नाबालिग के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने होटल के मैनेजर व आरोपित किशोर पर कार्रवाई की। इस मामले में होटल मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है।



















