छत्तीसगढ़ - नगर निगम की ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को मारी टक्कर , एक कि मौत और दो गंभीर
कोरबा , 30-10-2023 5:30:35 AM
कोरबा 30 अक्टूबर 2023 - कोरबा के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम मार्ग पर स्कूटी सवार तीन युवको को नगर निगम की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। पूरा मामला CSEB पुलिस चौकी अंतर्गत ढोढ़ीपारा का है। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। बताया जा रहा है।
संतोष सहिस मोहल्ले में ही रहने वाले अपने दोस्त विशाल यादव और दुर्गा चरण के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं गया हुआ था। वे तीनों स्टेडियम मार्ग से CBSE चौक होते हुए घर आ रहे थे इसी दौरान ट्रक क्रमांक CG 12 S 5707 के चालक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी।
ट्रक की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार विशाल यादव और दुर्गाचरण छिटककर दूर जा गिरे, जबकि संतोष टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था, उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसके छोटे भाई की एक्सीडेंट हो गया है। जब अस्पताल जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
CSEB चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई, दो घायलों का इलाज जारी है। ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



















