छत्तीसगढ़ की जनता से CM भूपेश बघेल ने किए 08 बड़े वादे , देखे अब तक कि घोषणा
रायपुर , 30-10-2023 1:09:37 AM
रायपुर 29 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के राष्ट्रीय नेता लगातार चुनावी दौरे पर पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अब तक 8 बड़ी घोषणाएं कर चुकी है. राहुल गांधी ने कांकेर के बाद आज राजनांदगांव में एक और बड़ा ऐलान किया।
राजनांदगांव में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांकेर के भानुप्रतापपुर में केजी से पीजी तक सरकारी स्कूल, कॉलेज में मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी।
भूपेश सरकार के 08 वादे...
01 - प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी
02 - किसानों का कर्जा माफ
03 - 17 लाख परिवारों काे आवास
04 - जातिगत जनगणना
05 - स्कूल से लेकर काॅलेज तक मुफ्त शिक्षा
06 - तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस
07 - डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
08 - भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा.



















