छत्तीसगढ़ - भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहन को निर्वाचन अधिकारी ने किया जप्त , मचा हड़कंप
बिलासपुर , 29-10-2023 11:31:56 PM
बिलासपुर 29 अक्टूबर 2023 - विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में निर्वाचन आयोग और प्रशासन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-32 के भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी के प्रचार गाड़ी पर निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना अनुमति के भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने और लाऊड स्पीकर बजाने पर यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि, चुनाव को ध्यान में रख कर निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में मस्तूरी क्षेत्र में शिकायत पर बिना अनुमति के चला रहे लाऊड स्पीकर पर निर्वाचन के उड़न दस्ता की टीम ने भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी और लाऊड स्पीकर को जब्त किया है।



















