छत्तीसगढ़ - तीस साल पुराने 03 हजार के कर्ज को चुकाने उफनते नाले को पार कर लेनदार के घर पँहुचे वाणिज्य कर मंत्री
सुकमा , 2023-10-01 20:44:04
सुकमा 01 अक्टूबर 2023 - 30 साल पहले प्रभारी मंत्री ने एक ग्रामीण से उधार में बैल लिए थे, उसके कर्ज को उतारने के लिए 07 किलोमीटर बाइक और नाला पार कर पैदल उसके घर पहुंचे और उसके बकाए तीन हजार रुपये वापस किए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 30 साल पहले जब वे बैल का का ब्यापार करते थे उस समय इस गांव के सोढ़ी देवा के पिता से एक बैल लेकर गए थे उस समय उनके पास तीन हजार रुपये थे और बाकी तीन हजार उधार में थे।
उसके बाद मैने चुनाव लड़ा और बैल का काम बंद कर दिया, लेकिन मेरे से ना तो कभी पैसे मांगे और ना ही मुझे याद था। लेकिन आज जब गांव पहुंचा और सोढ़ी देवा ने याद दिलाया तो मै बचे हुए तीन हजार दे रहा हूं और कर्ज मुक्त हुआ हूं।
रविवार को मंत्री कवासी लखमा कांकेरलंका पहुंचे जहां से बाइक पर सवार होकर वेे 7 किमी. दूर स्थित कोर्रापाड़ पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हे पैदल छोटा सा नाला पार करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक ढोल के साथ नृत्य किया, जिसमें मंत्री कवासी लखमा खुद शामिल हुए।