छत्तीसगढ़ - जुआ खेलते 19 जुआरी गिरफ्तार , सभी पर नई धारा के तहत हुई कार्यवाही
रायपुर , 01-10-2023 11:29:31 PM
रायपुर 01 अक्टूबर 2023 - राजधानी रायपुर में एक ओर पुलिस लगातार जुआ-सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं जुआरी बाज नहीं आ रहे। शहर में जुआरियों को जमावड़ा होने लगा है। रायपुर पुलिस ने इस बार 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना गंज क्षेत्र स्थित सोनकर पारा के शिव मंदिर के पीछे सार्वजनिक भवन में सभी 19 जुआरी जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 81,500 रूपये, 18 नग मोबाईल और तास पत्ती जप्त किया गया है।
जप्त सामान की कुल कीमत 2,00,000 रूपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद चौक में धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 एवं 05 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
रितेश सोनकर, रितेश यादव, आकाश सोनकर, हेमंत सोनकर, विकाश सोनकर, हरीश बेलानी, लक्ष्मण पिंजवानी, कपील अठवानी, सुरेंद्र सोनकर, संदीप यदु, मोहित हिरवानी, हेमंत सोनकर, दिनेश पृतवानी, विनोद कुमार सोनकर, योगेश क्षतिजा, दीपक बेलानी, अजय तोतलानी, देवनारायण सोनकर और नारद यादव।


















