छत्तीसगढ़ में मौषम ने ली करवट , कई जिलों में बारिश शुरू , 24 घंटे का अलर्ट जारी
रायपुर , 01-10-2023 11:17:47 PM
रायपुर 01 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल लिया है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है।
जारी अलर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में जशपुर, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 03 अक्टूबर की सुबह साढ़े 8 बजे तक कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बलोदाबाजार और बिलासपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


















