छत्तीसगढ़ - 8वी की छात्रा की पेंड़ पर लटकती लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
कबीरधाम , 01-10-2023 10:55:55 PM
कवर्धा 01 अक्टूबर 2023 - स्कूली छात्रा की लाश मिलने से सनसनी मच गयी। 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा की फंदे पर लटकी लाश मिली है। अब ये आत्महत्या है या फिर इसकी वजह कुछ और है, इसकी जांच शुरू हो गयी है। छात्रा का नाम बतसिया मरावी है। घटना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गयी है।
मामला कवर्धा के कुकदुर थाना के ग्राम पंचायत बदना का है। जानकारी के मुताबिक बतसिया मेरावी 13वर्ष कक्षा आठवीं में पढ़ती थी। छात्रा की लाश महुआ के पेड़ में फांसी में लटकी मिली है। परिजनों के मुताबिक कल रात घर से गायब थी युवती।
सुबह गांव के पास में ही पेड़ पर फांसी में युवती की लटकी हुई लाश मिली है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पंचनामा किया और पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टता मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। कुकदूर पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों से भी इस मामले में पुछताछ होगी।


















