छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , पिकनिक स्पॉट में एक हजार से अधिक पर्यटक फंसे , तेज बारिश के बाद बढ़ा जलस्तर , बचाव कार्य जारी
गरियाबंद , 24-07-2023 1:42:11 AM
गरियाबंद 23 जुलाई 2023 - छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के चिंगरा पगार झरना गए करीब एक हजार से अधिक पर्यटक बाढ़ में फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक चिंगरा पगार झरना स्थल जाने से पहले पड़ने वाले बरसाती नाला में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे वहां लोग फंस गए।
दरअसल, दोपहर तेज बारिश के बाद झरना व नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। सैलानियों के फंसने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व बाढ़ आपदा मोचन टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे 130 सी में बारूका के पास जाम की नौबत आ गई है। ज्यादातर सैलानियों के वाहन इसी हाइवे में खड़ी है।

















