जांजगीर चाम्पा - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , जुआ खेलते तौफीक , कृष्णा सहित 08 गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 24-07-2023 12:00:45 AM
जांजगीर चाम्पा 23 जुलाई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 22 जुलाई 2023 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिली की ग्राम भठली अमरैया पारा, बर्रा खार में कुछ जुआरी तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलकर रुपए पैसों का दाव लगा रहे हैं कि सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाहों के घेराबंदी का रेड कार्रवाई किया गया।
गिरफ्तार जुआरियों में :-
(01) तौसिफ उम्र 32 साल निवासी भटगांव
(02) यूसुब उम्र 22 निवासी जांजगीर
(03) तौफिक उम्र 26 साल निवासी जांजगीर
(04) कृष्णा उम्र 40 साल निवासी सेमरा
(05) दया उम्र 40 साल निवासी बुरकाडीह
(06) कनेश्वर प्रसाद उम्र 29 साल निवासी बाराद्वार
(07) श्यामदास उम्र 31 साल निवासी हरदीडीह
(08) फिरन उम्र 31 साल निवासी बेलादुला को जुआ खेलते रुपए पैसों का दाव लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से जुमला 52 पत्ती ताश एवं 60 हजार रुपया नगद बरामद कर धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत थाना नवागढ़ में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया हैं ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तुलसिंह पट्टावी एवं थाना नवगढ़ स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


















