छत्तीसगढ़ - जिला हॉस्पिटल से नशे का इंजेक्शन चोरी कर भाग रहा था युवक अचानक पड़ गई नर्स की नजर उसके बाद,,,
सूरजपुर , 06-07-2023 3:53:39 PM
सूरजपुर 06 जुलाई 2023 - जिला अस्पताल सूरजपुर से बेहोशी का इंजेक्शन चोरी करने के आरोप में बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में बेहोशी का इंजेक्शन नर्स ड्यूटी रूम में रखा हुआ था. आरोपी ने इसमें से 14 बेहोशी का इंजेक्शन लेकर भाग रहा था कि तभी नर्स ने शोर मचा दिया. नीचे खड़े गार्ड ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चोर को जेल भेज दिया है।



















