छत्तीसगढ़ - मामूली विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या , गाँव मे दहशत का माहौल
सूरजपुर , 22-05-2023 12:03:24 AM
सूरजपुर 21 मई 2023 - सूरजपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वारदात की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव में मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद से पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



















