छत्तीसगढ़ - ट्रक और बलेरो में जबरजस्त टक्कर , हादसे में 02 महिला सहित 04 की मौत
सूरजपुर , 10-05-2023 9:52:09 PM
सूरजपुर 10 मई 2023 - सोनगरा जंगल के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो महिला सहित 4 की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो शादी से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी. तभी सोनगरा जंगल के पास ट्रक और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे 4 की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है
हादसे में 2 महिलाओं और बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की मौत अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। हादसे के बाद लोगों ने भटगांव थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। 6 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाया गया।
भटगांव पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सभी शव फंसे हुए थे। जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया। और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।



















