छत्तीसगढ़ - बेकाबू ट्रक ने दो लोगो को कुचला , हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत
महासमुंद , 08-05-2023 6:27:30 PM
महासमुंद 08 मई 2023 - महासमुंद के पिथौरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बेलगाम ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दोनों की तड़प-तड़प कर जान गई. खून से सड़क लाल पड़ी है।
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी के पास सड़क पर खड़ी ट्रक को रिपेयरिंग कर रहे चालक और परिचालक को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. ठोकर इतनी तेज थी की ट्रक चालक के हाथ शरीर अलग हो गए।



















