छत्तीसगढ़ में बदला मौषम का मिजाज , कई जगहों पर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू
रायपुर , 21-04-2023 4:08:50 AM


रायपुर 20 अप्रैल 2023 - राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। भीषण गर्मी के बीच राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दें कि प्रदेश में अगले 4 घंटो के लिए मौसम विभाग ने जारी अलर्ट किया। वहीं रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग में वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भी अंधड़ और वज्रपात संभावित है।