जिला मुख्यालय सक्ती से टूटा इन गांवों का संपर्क , दो नालों के ऊपर बने पुल के ऊपर से बह रहा है पानी
सक्ती , 25-07-2025 3:00:17 PM
सक्ती 25 जुलाई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा बीती रात हुई झमाझम बारिश से ग्राम आडील के सपनाई नाला पर बना पुल और सकरेली-बोरदा मार्ग में बना पुल जलमग्न हो गया है दोपहर 12 बजे की स्थिति में दोनो पुल से लगभग 04 फीट उपर पानी बह रहा था। इन दोनों पुल के ऊपर से पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय सक्ती से टूट गया है।
सपनाई नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने से दर्राभांठा , सकर्रा , आडील , आमनदुला , पोता , मालखरौदा , सीपत , छपोरा डभरा जाने वाले लोग परिवर्तित मार्ग अड़भार-बुंदेली होते हुए जा रहे है।
इसी तरह सकरेली से बोरदा आनेजाने वाले ग्रामीण या तो डोडकि जाजंग होते हुए जा रहे है या फिर पुल से जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे है।



















