अंजान नंबर से आये वीडियो कॉल को उठाना सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पड़ा भारी , हुआ ब्लैकमेलिंग का शिकार
नई दिल्ली , 12-12-2022 3:32:03 AM
नई दिल्ली 11 दिसम्बर 2022 - दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठगों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को साइबर रेप में फंसाने की धमकी देकर उससे करीब सवा तीन लाख रुपए वसूल लिए। डरे- सहमे पीड़ित इंजीनियर ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 49 पुलिस से की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 50 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर योगेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल करने वाली महिला ने फोन उठाते ही अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी और निर्वस्त्र हो गई। महिला ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
कुछ दिन बाद एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया। उसने अपने आप को दिल्ली पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बताते हुए उसे धमकाया कहा कि महिला ने तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस बात से वह भयभीत हो गया। उस व्यक्ति ने उसे यूट्यूब के कथित अधिकारी का नंबर दिया और उससे बात करने के लिए कहा। उसने कहा कि तुम्हारी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गई है। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो हटाने के एवज में पीड़ित से कई बारी कर 03 लाख 28 हजार 699 रुपए वसूल लिए। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

















