सक्ती - युवती के साथ सालो तक मजे ले रहा था उत्तरा कश्यप , जब युवती हो गई प्रेग्नेंट तब हो गया फरार , अब जाकर हुआ गिरफ्तार
सक्ती , 23-11-2022 1:20:58 AM
सक्ती 22 नवम्बर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07 नवम्बर 2020 को रात्री लगभग 09 बजे आरोपी उत्तरा कश्यप पिता धजाराम कश्यप उसके घर के दरवाजा को धक्का देकर खोलकर घर अंदर आकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया है एवं उत्तरा कश्यप ने पीड़िता को शादी कर अपनाने को बोलकर उसके साथ लगातार शारीरिक सम्बन्ध (बलात्कार) करते रहा।
आरोपी उत्तरा कश्यप के द्वारा लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने की वजह से वह गर्भवती हो गई प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना हसौद में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था अरोपी घटना कारित कर लगातार डेढ़ साल से फरार था मामला महिला संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहीरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह , SDOP डभरा बी.एस. खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था।
जिसके परिपालन में आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर लगाया गया था जो आरोपी का चिरमिरी क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठीत करके उनके मार्गदर्शन में आरोपी उत्तरा कुमार कश्यप पिता धाजाराम कश्यप उम्र 37 साल निवासी कैथा थाना हसौद जिला सक्तीको चिरमिरी से लाकर दिनांक 22 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल थाना प्रभारी हसौद , आरक्षक यादराम चन्द्रा , आरक्षक सुभाष कटकवार , आरक्षक मिरीश साहू , घनश्याम टण्डन और जयपाल कंवर का विशेष योगदान रहा।


















